लॉकडाउन में 640 ने मांगी शादी की अनुमति

कोरबा। कोरोना संकट की रोकथाम के लिए जारी किए गए लॉकडाउन व प्रभावशील धारा 144 के दौरान शादी-विवाह का भी जोर चलता रहा। सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित संख्या की उपस्थिति में विवाह की अनुमति प्रदान भी की गई। कोरबा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले कोरबा व करतला तहसील में 640 लोगों ने शादी के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया था। इन सभी आवेदनों को आवश्यक, निर्धारित शर्तों के साथ अनुमति दी गई। कोरबा एसडीएम सुनील कुमार नायक ने बताया कि 18 मई से 8 जून के मध्य यह आवेदन संबंधितों के द्वारा प्रस्तुत किए गए थे। इनमें कोरबा तहसील के अंतर्गत 585 तथा करतला तहसील अंतर्गत 55 लोगों ने अनुविभाग कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था जिनमें से सभी को अनुमति प्रदान कर दी गई, कोई भी आवेदन लंबित नहीं है। शादी-विवाह के दौरान किसी भी क्षेत्र से सोशल डिस्टेंसिंग अथवा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतें नहीं मिली है।

Spread the word