लायंस क्लब द्वारा विभिन्न वार्डो में सेनेटाइजर छिड़काव का कार्य सम्पन्न

कोरबा 4 जून। विदित हो कि लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा कोरोना काल के इस कठिन दौर में नगर के विभिन्न वार्डो के प्रत्येक गली मोहल्ले में सेनेटाइजर छिड़काव का कार्य सेवा गतिविधि के रुप में संपादित किया गया।

सेनेटाइजर कार्य माननीय महापौर लायन राजकिशोर प्रसाद की प्रेरणा से एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डि. 3233सी. एवं क्लब अध्यक्ष लायन सत्येन्द्र वासन द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम के संज्ञान में लाकर व उनके सहयोग व मार्गदर्शन से वार्ड क्रं. 1 से वार्ड क्रं. 33 तक समस्त गली मोहल्लों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। इस कठिन दौर में जो घर या परिवार कोरोना से संक्रमित थे उन परिवारों के घरो में विशेष रुप से उनके आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। यह सेवाकार्य लायंस क्लब ऑफ कोरबा के द्वारा 05 मई 2021 से आरंभ कर 01 जून 2021 तक दो राउंड में यह कार्य संपन्न कराया गया। प्रत्येक दिन लगभग 1600 लीटर पानी में उचित मात्रा में सोडियम हाइपोक्लोराइड मिलाकर इसका छिड़काव किया जाता रहा है इस प्रकार इस अवधि में लगभग 40 हजार लीटर का छिड़काव किया गया। इस कार्य में दो मशीनें स्प्रेगन के साथ लायंस क्लब ऑफ कोरबा के द्वारा क्रय कर उपयोग की गई। इस कार्य हेतु क्लब के द्वारा एमजेएफ लायन अशोक मोदी प्रोजेक्ट डायरेक्टर नियुक्त किये गये थे एवं सेनेटाजेशन कार्य की जिम्मेदारी अनुभवी एवं वरिष्ठ सदस्य लायन संतोष खरे जी को सौंपी गयी थी जिनके कुशल निर्देशन में तथा नगर पालिक निगम की ओर से सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी के सहयोग से एवं सभी क्लब सदस्यों ने अपनी आर्थिक सहयोग व समय देकर यह सेवाकार्य संपन्न कराया।

Spread the word