लॉकडाउन में फंसी मुस्लिम परिवार की बेटी को संघ के स्वयंसेवक सुबह-शाम पहुंचा रहे खाना


इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से सामाजिक दायित्वों के निभाने की परंपरा का निर्वहन कोरोना संकट के दौर में भी जारी है। इसी की बानगी तब देखने को मिली जब, प्रयागराज के एक मुस्लिम परिवार ने इंदौर में लॉकडाउन से परेशान बेटी के लिए मदद मांगी। स्वयंसेवकों ने भी मदद को लेकर तत्परता दिखाते हुए न केवल छात्रा तक आवश्यक वस्तुएं भिजवाईं बल्कि सुबह-शाम खाना भी पहुंचा रहे हैं। बेटी को लेकर चिंतित डॉक्टर मां ने परिचितों के जरिये संघ कार्यालय में संपर्क कर मदद मांगी थी।

कलेक्टर बदलने से अनुमति निरस्त हो गई

दरअसल, प्रयागराज निवासी शिबा सिद्दीकी इंदौर के एक निजी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। इस बीच कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में 24 मार्च से लॉकडाउन कर रखा है। चिकित्सक नगर निवासी छात्रा शिबा ने बताया कि घर जाने के लिए मैंने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन लगाया था। मुझे 28 मार्च को प्रयागराज जाने की अनुमति मिली। 29 मार्च को जाना तय हुआ, मगर इस बीच कलेक्टर बदलने से अनुमति निरस्त हो गई।

स्रोत jagran

Spread the word