कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महन्त की उपेक्षा, दोषियों के निलंबन की मांग

चिरमिरी 31 मार्च। कोरिया जिले में प्रोटोकॉल उल्लंघन का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। सरकारी कार्यक्रमों में इन दिनों कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महन्त का नाम शामिल नहीं किये जाने पर अपनी गम्भीर आपत्ति दर्ज करते हुए चिरमिरी के पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी ने कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर कोरिया जिले के सभी शासकीय कार्यकर्मो में सांसद का नाम शामिल न कर, लगातार प्रोटोकॉल उल्लंघन करने वाले दोषी अधिकारियों को तत्काल निलम्बित करने की मांग की है। इसकी जानकारी उन्होंने लोकसभा प्रशासन के सचिव एवं छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव को भी देते हुए, उचित कार्यवाही की मांग की है।

अपने पत्र में पूर्व महापौर एवं जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री रेड्डी ने कहा है कि कोरिया जिले के शासकीय कार्यक्रमों में सांसद श्रीमती ज्योसना चरणदास महंत का नाम शामिल करने में लगातार लापरवाहीपूर्वक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है। जो कि अत्यंत ही खेद एवं हम पार्टीजनों के लिए क्षोभ का विषय है। उन्होंने प्रशासन से सवाल किया है कि आखिर सांसद महोदया के साथ ऐसा दुस्साहस कैसे किया जा रहा है? क्या यह लोकतंत्र के त्रिस्तरीय शासन व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह नही है? यह हम सबके लिए, बेहद दुःख एवं असहनीय पीड़ा का विषय है।

Spread the word