पुलिस जवानों से भरी बस ट्रक से टकराई, पुलिस जवान हुए घायल

कोरबा 23 मार्च। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है रायपुर क्रिकेट ड्यूटी से वापस लौट रहे पुलिस जवानों की बस बांगो थाना क्षेत्र की मड़ाई के समीप तेज रफ्तार ट्रक से सीधे जा भिड़ी आमने सामने भिड़ंत हो जाने से बस में सवार पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे होते ही बस में सवार पुलिस जवानों में अफरा-तफरी स्थिति निर्मित हो गई बांगो पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ज्ञात रहे कि बांगो मार्ग में लगाकर घटना घटित हो रही हैं लेकिन इसे रोकने की दिशा पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 1 जवान गंभीर रूप से घायल है। जबकि बाकी पुलिस जवानों को मामूली चोट आई है।

Spread the word