फिर दंतैल ने मचाया उत्पात, दो गांव में तोड़े कई मकान

कोरबा 23 मार्च। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में बौराये एक दंतैल ने बीती रात भारी उत्पात मचाया। इस दौरान दंतैल ने सुखा बहरा व बीजाडंाड़ में 5 ग्रामीणों के मकान को बूरी तरह ध्वंस्त कर दिया एवं वहां रखे धान, चावल, मक्का सहित अन्य अनाज को चट कर दिया।

कोरबा जिले अंतर्गत कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथियों का दल आधी रात को पहुंचकर गहरी नींद में सो रहे ग्रामीणों के आशियाने को उजाड़ घर में रखे दाल चावल मक्का एवं बर्तन कपड़े को बुरी तरह नष्ट कर दिए, ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई, खबर मिलते ही वन अमला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। मामला पसान रेंज के तनेरा जलके सर्किल का है जहां अर्धरात्रि में एसईसीएल कोल माइंस खदान विजय बेस्ट के पास स्थित ग्राम विजाडांड़, में निवासरत अमर सिंह, मोहर सिंह, सुखलाल अपने पूरे परिवार के साथ रात्रि भोजन कर गहरी नींद में सो रहे थे तभी एक दतैल, हाथी गांव में आ धमका और अपने भोजन की तलाश में कच्चे मकान को बुरी तरह तोड़कर घर में रखे चावल दाल मक्के एवं बर्तन कपड़े को क्षत-विक्षत कर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। पिछले 2 माह पूर्व हाथियों के आतंक एवं जनहानि से लोग उबर नहीं पाए हैं और फिर से हाथियों एवं भालु,का आतंक से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। पसान रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी निश्चल शुक्ला एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारी, तनेरा जलके परिक्षेत्र सहायक व समस्त वन रक्षक तत्काल मौके पर पहुंची और दतैल हाथी, को जंगल की ओर खदेड़ा गया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Spread the word