कोरबा : 10वीं-12वीं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले 413 व्याख्याता हुए सम्मानित

कोरबा 28 फ़रवरी। ज़िले के 413 व्याख्याता जिन्होंने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में अपने विषय में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिए उन्हें अध्यक्ष ज़िला पंचायत श्रीमती शिवकला कंवर के मुख्य आतिथ्य, श्री बोध राम कंवर पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक कटघोरा , श्रीमती उषा तिवारी , श्रीमती रूपा मिश्रा एल्डर मेन नगर निगम कोरबा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मानित किया गया ।

आज इतिहास,भूगोल,अर्थशास्त्र,राजनीति,सामाजिक विज्ञान, भौतिक,रसायन,जीवविज्ञान , गणित,विज्ञान, तथा कृषि विषय के व्याख्याताओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री बोधराम कंवर ने शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज की धुरी है , समृद्ध समाज का निर्माण केवल शिक्षक ही कर सकता है । शिक्षक को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त संस्कृति एवं संस्कार की शिक्षा देना आवश्यक है जिस तरह समाज में संस्कृतियों का विखंडन हो रहा है शिक्षक अपनी शिक्षा के माध्यम से उसे संरक्षित रख सकता है ।

शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए ज़िला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के कार्यों की प्रशंसा की । श्रीमती उषा तिवारी ने विभाग की कार्य शैली की सराहना करते हुए कहा की इन दो वर्षों में परीक्षा परिणाम उल्लेखनीय सुधार, खेल एवं विज्ञान के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार एवं नाम कमाना कोरबा ज़िले के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी रहा है , इसी तरह प्रयास होता रहे ताकि कोरबा ज़िला राज्य में उत्कृष्ट स्थान पर रहे । अंत में सभी शिक्षकों ने “ हम शिक्षक हैं , शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे “ प्रेरणा गीत गाकर कोरबा ज़िले के विद्यार्थियों को तराशने का संकल्प लिया ।

Spread the word