प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्रों पर कांग्रेस तैनात करेगी अपनी 3 सदस्यीय निगरानी समितियाँ

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को समिति के गठन और प्रभारियों की नियुक्ति के लिए जिला ब्लॉक एवं खरीदी केंद्र स्तर पर कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं और प्रतिष्ठित किसानों के नाम प्रस्तावित करने का दिया निर्देश

किसानों को धान खरीदी केंद्रों पर होने वाली दिक्कतों का तत्काल निराकरण के साथ ही दूसरे प्रदेशों से आने वाली धान की अवैध आवक पर भी नजर रखेगी समिति

बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आज बिलासपुर समेत राज्य के सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्रों और उसके आश्रित ग्रामों में निवासरत वरिष्ठ कांग्रेसी जनों, गणमान्य किसानों और जागरूक कार्यकर्ताओं के नाम मांगे हैं। जिससे प्रदेश में राज्य जिला ब्लॉक और धान खरीदी केंद्र वार निगरानी समिति और उसके प्रभारी का मनोनयन किया जा सके। महामंत्री संगठन ने प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर 24 घंटे के भीतर ऐसे नामों की सूची मांगी है,जिन्हें पार्टी द्वारा 1 दिसंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के मध्य नजर जिला ब्लाक एवं धान खरीदी केंद्र वार गठित होने वाली समिति में प्रभारी और सदस्य के रूप में शामिल किया जा सके। वही प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन ने जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि 1 दिसंबर को शुरू होने वाली धान खरीदी के पूर्व उक्त निगरानी समिति के पदाधिकारियों के द्वारा हर धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर छत्तीसगढ़ माता, धनवंतरी माता और मां अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णय से किसानों को अवगत कराए जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह राज्य के सीमावर्ती जिलों में ब्लॉक तथा धान खरीदी केंद्रवार गठित होने वाली इन समितियों से धान खरीदी के दौरान दूसरे राज्यों से होने वाली धान की अवैध आवक पर भी नजर रखने तथा प्रशासन को उससे अवगत कराने की अपेक्षा की गई है। प्रदेश के महामंत्री संगठन ने जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों से कहा है कि इन कमेटियों में प्रभारियों के साथ ही नामांकित किए जाने वाले कांग्रेसजनों क्षेत्र और ग्राम के प्रतिष्ठित किसानों समेत सभी जागरूक लोगों के नाम तत्काल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किए जाएं जिससे उन्हें इन कमेटियों में शामिल कर यथोचित सम्मान किया जा सके।

Spread the word