चोरी के प्रयास में युवक झुलसा

कोरबा 28 मार्च। दीपका खदान के ओल्ड सब-स्टेशन में केबल चोरी करने पहुंचे एक चोर को करंट का जोरदार झटका लगा, जिससे वह पोल से नीचे गिर गया। 33 केवी पावर सप्लाई लाइन से केबल चोरी करने के दौरान चोर बिजली की चपेट में आ गया, जिससे सब-स्टेशन की बिजली ट्रिप हो गई और कॉलोनी समेत अन्य इलाकों की पावर सप्लाई बाधित हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सब-स्टेशन के कर्मचारी और सीआईएसएफ जवान मौके पर पहुंचे और झुलसे हुए चोर को तत्काल विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में चोर ने अपना नाम मुन्ना बताया, जो आसपास के इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। उसके कमर में पाना, पेंचकस और अन्य औजार बंधे हुए थे। आगे मामले की जांच के बाद चोरी करने वाले गिरोह में कौन कौन शामिल है पता चल सकेगा।