नगर पालिक निगम में कांग्रेस पार्षद कृपाराम साहू बने नेता प्रतिपक्ष

कोरबा 28 मार्च। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, कोरबा नगर पालिक निगम में वार्ड क्रमांक 44 बालकोनगर के पार्षद कृपाराम साहू को नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

कृपाराम साहू की नियुक्ति से विपक्ष की भूमिका और भी प्रभावशाली होने की उम्मीद है। उन्हें नगर पालिक निगम में विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे वे स्थानीय जनता की समस्याओं को सजीव रूप से उठा सकेंगे। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि साहू के अनुभव और जनता के प्रति संवेदनशीलता से कोरबा में प्रशासनिक पारदर्शिता और संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Spread the word