वार्ड पार्षद राधा ने 573 मजदूर हितग्राहियों को प्रदान किए मजदूर कार्ड

कोरबा 28 मार्च। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 09 की नवनिर्वाचित पार्षद राधा दास ने मजदूर कार्ड नवीनीकरण अभियान के तहत 573 श्रमिकों को मजदूर कार्ड वितरित किए।
उल्लेखनीय हैं की वार्ड क्रमांक 09 की पार्षद राधा दास, जो पूर्व पार्षद सुफल दास की भाभी मां हैं, ने श्रमिकों के हित में एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने वार्ड के 573 मजदूर हितग्राहियों के मजदूर कार्डों का नवीनीकरण कराकर उन्हें प्रदान किया, जिससे ये श्रमिक विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
इस अवसर पर पार्षद राधा दास ने कहा कि मजदूर वर्ग समाज की रीढ़ हैं, और उनके कल्याण के लिए हर संभव सहायता प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वे मजदूर हित में कार्यरत विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी। स्थानीय नागरिकों और मजदूर हितग्राहियों ने पार्षद राधा दास के इस कार्य की सराहना की और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड के कई गणमान्य नागरिक एवं नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
वार्ड पार्षद राधा दास ने अपील करी कि जो भी पात्र मजदूर अभी तक मजदूर कार्ड नहीं बनवा पाए हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन करें, ताकि उन्हें भी इन योजनाओं का लाभ मिल सके।