कुसमुंडा के आदर्श नगर में जगन्नाथ मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास संपन्न

कोरबा 25 मार्च। जिले के कुसमुंडा के आदर्श नगर में श्री जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शीलान्यास का आयोजन महाप्रबंधक एसईसीएल राजीव सिंह और जय जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वीरंजी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंदिर निर्माण स्थल का भूमि अधिग्रहण किए जाने के बाद वास्तु दोष के निवारण हेतु विशेष पूजा अर्चना की गई। वास्तु पूजा के समापन के पश्चात भूमि पूजन और शीलान्यास का कार्यक्रम गणमान्य अतिथियों द्वारा संपन्न किया गया।
पूरा आदर्श नगर कॉलोनी परिसर जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज रहा था। पूजा समापन के बाद भोग भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें कॉलोनी के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस आयोजन का उद्देश्य श्री जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के लिए भूमि को पवित्र करना और देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त करना था। यह आयोजन स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था, जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।श्री जगन्नाथ मंदिर के निर्माण से आदर्श नगर कॉलोनी में एक नए युग की शुरुआत होगी। यह मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल के रूप में कार्य करेगा, बल्कि यह स्थानीय समुदाय के लिए एक सांस्कृतिक और सामाजिक केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा।इस आयोजन के लिए महाप्रबंधक एसईसीएल राजीव सिंह और जय जगन्नाथ सेवा समिति को बधाई देनी चाहिए। उनके प्रयासों से आदर्श नगर कॉलोनी में एक नए और सुंदर मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है।