पंचायत चुनाव में बागी हुए पूर्व संसदीय सचिव को भाजपा ने किया 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

रायपुर/ बलरामपुर। भाजपा नेतृत्व ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिद्धनाथ पैकरा को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश भाजपा द्वारा आधिकारिक आदेश भी जारी किया गया है।

पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी लाइन से हटकर दावेदारी पेश की थी। हालांकि, इस चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को ही जीत मिली, जबकि पैकरा को हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि, सिद्धनाथ पैकरा पूर्व संसदीय सचिव और दो बार से विधायक रह चुके है.
भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

Spread the word