बांयी तट नहर में नहाने के दौरान 17 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

कोरबा 27 मार्च। गर्मी के मौसम में ठंडक की तलाश लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ताजा मामला कोरबा के कोहड़िया में बांयी तट नहर का है, जहां 17 वर्षीय एक युवक की नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, परसाभांठा निवासी अविनाश नामक छात्र सोमवार को घर से नहाने के लिए कोहड़िया कैनाल गया था। नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से वह डूब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर सीएसईबी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोहड़िया कैनाल में पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। गर्मी के चलते लोग नदियों, नालों और कैनाल में नहाने जाते हैं, लेकिन सुरक्षा को नजरअंदाज करने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन से स्थानीय लोग सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।