वार्ड क. 03 की पार्षद श्रीमती चन्द्रा का किया गया सम्मान

कोरबा 27 मार्च। 25 मार्च को वार्ड क्रमांक 3 साकेत नगर के नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती मथुरा चंद्रा का सम्मान समारोह का आयोजन साईं मार्ग कॉलोनी के नागरिकों द्वारा किया गया इस समारोह में सभी ने अपने तरफ से पार्षद को जीत की बधाई दी और साथ ही मोहल्ले में व्याप्त समस्याओं से उनको अवगत कराया।

पार्षद ने सभी को धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि यथा संभव सभी समस्याओं का अवलोकन करके उन्हें दुर करने के लिए जल्द से जल्द प्रयास किया जाएगाद्य साथ ही पार्षद पुत्र सुदेश चंद्रा ने भी अपने विचारों से सबको संबोधित किया।इस अवसर पर कॉलोनी के शैलेन्द्र सिंह, उमेश अग्रवाल, राजेश मिलन, कमलेश भारती,जयप्रकाश शर्मा, सुरेश केवट, विनय अग्रवाल, तारकेश मिश्रा, अमित अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, धनेश्वर राठौर, सुंदर सारथी, परमजीत सिंह भाटिया, विवेक तिवारी एवं सभी गणमान्य नागरिकों के साथ महिलाएं व बच्चे भी मौजूद थे।

Spread the word