सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन

पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय का किया गया पुतला दहन
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं एआईसीसी महासचिव भूपेश बघेल और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और नेहरू चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में एकत्रित होकर ईडी और सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की। “ईडी मुर्दाबाद”, “तानाशाही नहीं चलेगी”, “प्रजातंत्र बचाना है – भाजपा को भगाना है” जैसे गगनचुंबी नारे लगाते हुए कांग्रेसजन नेहरू चौक पहुंचे और प्रदर्शन किया।
विजय पांडेय बोले – मोदी सरकार कर रही जांच एजेंसियों का दुरुपयोग
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ही जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं है। पहले ईडी ने भूपेश बघेल के घर छापा मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला, तो अब सीबीआई को भेज दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रही है।
विजय पांडेय ने कहा, “ईडी के पूर्व प्रमुख संजय मिश्रा को सेवानिवृत्ति के बाद प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया गया, जिससे स्पष्ट है कि सरकार एजेंसियों का राजनीतिक लाभ लेने के लिए दुरुपयोग कर रही है। इससे इन जांच एजेंसियों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं।”
भाजपा पर महादेव सट्टा मामले में पक्षपात के आरोप।

विजय पांडेय ने महादेव सट्टा किंग के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेताओं की तस्वीरें महादेव सट्टा किंग के साथ सार्वजनिक हो चुकी हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। भिलाई में एक भाजपा नेता के भाई की गाड़ी भी पकड़ी गई थी, लेकिन पूछताछ तक नहीं हुई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है, तो फिर महादेव सट्टा को बंद करने से क्यों डर रही है?
“भय का माहौल बना रही भाजपा सरकार” – दिलीप लहरिया
मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि भाजपा सरकार देश में भय का माहौल बनाकर शासन चला रही है। उन्होंने कहा, “अगर कोई भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा करता है, तो उसके खिलाफ जांच एजेंसियों को भेज दिया जाता है। विधानसभा में मुद्दे उठाने पर नेताओं को डराया जाता है, ताकि भाजपा सरकार की असफलताओं पर कोई सवाल न उठाए।”