आयकर विभाग द्वारा एडवांस टैक्स को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी की साझा

कोरबा 24 मार्च। आयकर विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में एडवांस टैक्स को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। इस कार्यशाला में चौंबर के व्यापारीगण, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।
अधिकारियों और विशेषज्ञों ने दी जानकारी
आयकर विभाग की ओर से अधिकारी प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर पैकरा और मनीष कुमार ने इस कार्यशाला में भाग लिया। इसके अलावा, सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष खेतान, चौंबर अध्यक्ष योगेश जैन, नरेश अग्रवाल, मो. युनूस, गोपाल अग्रवाल, सीए गोपाल अग्रवाल, जगदीश सोनी, पारस जैन, सीए दीपक अग्रवाल, सीए प्रकाश अग्रवाल, सीए अंकित अग्रवाल, एडवोकेट कैलाश अग्रवाल और वाय. के. मिश्रा सहित कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी इस कार्यशाला में शामिल हुए।
एडवांस टैक्स की अंतिम तिथि 31 मार्च
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने एडवांस टैक्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। साथ ही, एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि को 15 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है, इस संबंध में भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।