प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को बिलासपुर सभा को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

कोरबा 24 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर यात्रा के मद्देनजर जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन की अध्यक्षता में इस बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों, नगरीय निकायों और त्रि स्तरीय पंचायत पदाधिकारियों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

प्रधानमंत्री की यात्रा पर विस्तृत चर्चा
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर यात्रा की तैयारियों और जनसभा आयोजन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। जनप्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की और जिले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

जनप्रतिनिधियों ने जताई उत्सुकता
बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से प्रदेश में नई योजनाओं और विकास कार्यों को गति मिलेगी।

संगठनात्मक रणनीति और जनजागरण अभियान पर जोर
बैठक में जिले के सभी नगरपालिकाओं, नगर निगम और जनपद व जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी मौजूद थे। उन्होंने संगठनात्मक रणनीति तैयार करते हुए जनजागरण अभियान चलाने और आम जनता को प्रधानमंत्री की सभा से जोड़ने का संकल्प लिया।

Spread the word