कटघोरा दुर्गा मंदिर में अज्ञात महिला का शव मिला

कोरबा 24 मार्च। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है। शव की शिनाख्त करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।