हिंदू नववर्ष व नवरात्रि के स्वागत में निकलेगी बाइक रैली

कोरबा-जांजगीर 23 मार्च। हिंदू नववर्ष और श्रीरामनवमी मनाने के लिये नगर के सभी वर्ग से प्रबुद्धजनों की बैठक रविवार 16 मार्च को शनि मंदिर में हुई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने हिंदू नव वर्ष प्रारंभ और नवरात्रि के स्वागत के लिए 30 मार्च रविवार को प्रातरू 10 बजे कचहरी चौक से विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी। जो कचहरी चौक से नेताजी चौक होते हुए नैला रेलवे स्टेशन से शारदा चौक होकर बरम बावा मंदिर होते हुए दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पुलिस कंट्रोल के सामने समाप्त होगी। विशेषकर युवा वर्ग भजन कीर्तन के साथ में नववर्ष का हार्दिक स्वागत करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों ने नगर के नगर वासियों से आह्वान किया है कि वह हिंदू नव संवत्सर अवसर पर अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठान के आगे एक दीप प्रज्वलन कर नव वर्ष का स्वागत करें।
बैठक में 6 अप्रैल को श्री रामनवमी जन्मोत्सव शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारी के लिए अलग-अलग लोगों के समूह को जिम्मेदारियां दी गई। शोभा यात्रा के लिए कर्मा नृत्य का दल रहेगा जिसमें 35 से 40 महिलाओं का समूह, पारंपरिक वेशभूषा में करमा नृत्य करते हुए कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान करेंगे। युवा वर्ग के लिए डीजे की व्यवस्था की गई है, जिसमे श्री राम धुन में भक्त गण आनंद के साथ नगर भ्रमण करेंगे। एक नए स्वरूप में लाइव भजन करने वाली पार्टी खुली गाड़ी में शोभा यात्रा में साथ साथ चलगी। रथ के दोनो तरफ झूमर लाईट की व्यवस्था रहेगी। शोभायात्रा में सभी वर्ग की महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल होंगे। बैठक में तय किया गया कि 6 अप्रैल को श्री राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पैदल शोभायात्रा नैला रेलवे स्टेशन के पास श्री राम मंदिर से सायं 5 बजे प्रारंभ होगी।
शोभायात्रा में नगर के सभी महिला, पुरुष और बंधे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होगे। शोभायात्रा के दौरान श्रीराम मंदिर से दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तक सडक के दोनों किनारे स्थित मकान और दुकानों के आगे रंगोली एवं दीप प्रज्वलन से शहर को सजाया जाएगा। बैठक में रवि संकुरु निर्मलकर, सत्येंद्र गोपाल, आलीक शुक्ला, गोपेश्वर कहरा वरिंद्र गौपाल, मनोज पाण्डेय, मुकेश कुमार शर्मा, नवीन कुमार राठौर, प्रवीण उपाध्याय, इंद्र शर्मा, दिनेश दुबे, रमेश मिश्रा, प्रमोद मिला, रोल कुमार राठौर, निरंजन प्रसाद राठौर, संजय जयप्रकाश भोपाल पुरिया, प्रदीप कुमार तिवारी, नरेंद्र कुमार कश्यप, योगेंद्र पाण्डेय, रोहन शुक्ला, कमलेश कुमार राठौर कौशल महिलांगे, आशुतोष दुवे , सिद्धांत तिवारी, शिव भानु सिंह उदय पाण्डेय, कार्तिक मिश्रा, संजय कसेर, अनूप मजूमदार, बोधीराम साहू, अमित गौरहा, आकाश तिवारी रजनीश अग्रवाल उपस्थित थे।