कोरबा पहुंचे कोल इंडिया के चेयरमैन, दीपका खदान का किया निरीक्षण

कोरबा 22 मार्च। कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने दीपका खदान का निरीक्षण किया। उनके साथ एसईसीएल के सीएमडी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रसाद ने सबसे पहले दीपका खदान के साइलो का निरीक्षण किया। उन्होंने कोयला डिस्पैच व्यवस्था की समीक्षा की। रेलवे साइडिंग पर मालवाहन और लोडिंग व्यवस्था का जायजा लिया। खदान के व्यू प्वाइंट से निरीक्षण के बाद एसईसीएल के सीएमडी के साथ विस्थापित होने वाले दर्रा खांचा क्षेत्र का दौरा किया।

दीपका खदान वर्तमान में अपने उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही है। खदान को 34 मिलियन टन का लक्ष्य पूरा करना है। अभी 2.15 मिलियन टन का लक्ष्य शेष है और केवल 10 दिन बचे हैं। चेयरमैन ने उत्पादन बढ़ाने की रणनीति पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। इसके बाद वे सुवाभोड़ी पेंच पहुंचे। वहां भविष्य की योजनाओं और रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। दौरे का मुख्य उद्देश्य उत्पादन और परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाना था। साथ ही सल प्रबंधन में सुधार के लिए नई रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। यह प्रसाद का जिले की खदानों का दूसरा निरीक्षण दौरा है। पहले दौरे में भी उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। सूत्रों के अनुसार, उनका अगला दौरा गेवरा दीपका के बाद कुसमुंडा खदान का हो सकता है।

Spread the word