यातायात नियमों का उल्लंघनः 40 वाहन चालक हुई कार्रवाई

कोरबा 11 मार्च। पुलिस का साफ कहना है कि नियम टूटेगा तो चालान होगा ही। होली से पहले कटघोरा में पिछली रात शहीद वीरनारायण चौक के पास पुलिस ने अभियान चलाया। मोटरसाइकिल में तीन सवारी बैठाने, शराब पीकर वाहन चलाने और नो-एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की है। अभियान के तहत हर तरह की एप्रोच को निष्प्रभावी कर दिया गया।
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपनी टीम के साथ नगर के मुख्य चौराहे पर कार्रवाई की। मुख्य रूप से तीन सवारी वाले मोटर साइकिल, नशे में ड्राइव करने वाले और नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लिया। पुलिस ने पाया कि अधिकांश युवा वाहन चालक यातायात नियमों की जानकारी के बिना सडक पर दौड़ रहे थे। वे ओवर स्पीडिंग भी कर रहे थे। टीआई ने बताया कि 40 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने चेताया कि होली पर्व के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही और नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, और नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह कदम त्योहार के दौरान सडक दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।