जल संकट दूर करने पांच जगह बोर खनन, नपं अध्यक्ष पद्मिनी ने किया भूमिपूजन

कोरबा 11 मार्च। नगर पंचायत छुरी कला के वार्ड क्रमांक 2, 3, 6, 12 व 13 में जल संकट को लेकर हो रही परेशानी को दूर करने प्रयास तेज हो गए हैं। अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी देवांगन ने पांच जगह बोर कराने का कार्य का भूमिपूजन किया। आवश्यता के आधार पर क्षेत्र में और भी नए बोरवेल की व्यवस्था कराई जाएगी।
नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की समस्या काफी समय से बनी हुई है जिससे अंतराल में पानी मिलता रहा है। अब प्रतिदिन जलापूर्ति की जा रही है इससे लोग खुश हैं। अध्यक्ष पद्मिनी देवांगन ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या को हल करने आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है । जल संकट को हल करने के लिए किए गए कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में सीसी रोड (संतोष पटेल के घर से लेकर विजय यादव के घर तक)की भूमिपूजन भी किया गया। इस पर 12 लाख 18 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। अध्यक्ष ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा में पूर्ण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। गुणवत्ता संबंधित कोई भी शिकायत आती है, तो आने वाले समय में, उस ठेकेदार को प्रतिबंधित भी किया जाएगा । और भविष्य में नगर पंचायत से कोई भी कार्य नहीं दिया जाएगा।
कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती सुशीला बिंझवार,हीरानंद पंजवानी, करुणा शंकर देवांगन, सुभाष जोशी, श्रीमती कांति श्रीवास, श्रीमती नमिता यादव, श्रीमती संगीता यादव, प्रीतम देवांगन, डेक्रांत देवांगन, रमेश श्रीवास, जगराम यादव,संजू यादव आदि उपस्थित रहे।