अस्पताल के सामने हॉर्न बजाकर बढ़ाई परेशानीः कार चालक के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट का मामला दर्ज

कोरबा 11 मार्च। कोरबा की सिविल लाइन पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गाली-गलौज व मारने करने का मामला दर्ज कर लिया है। उसने जिला अस्पताल के सामने परेशानी बढ़ाई जिस पर मुक्तांजलि चालक और एक डॉक्टर ने ऐसा करने से रोका। इसका कोई असर नहीं हुआ। संबंधित व्यक्ति विकासखंड कोरबा से निर्वाचित एक बीडीसी का पति बताया गया है। पुलिस ने जांच के साथ अगली कार्रवाई करने की बात कही है।
सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होकर संचालित हो रहे जिला अस्पताल में मुक्तिांजलि वाहन के कर्मचारी के साथ अरविंद भगत ने पिछली रात गाली-गलौज व मारपीट की। बताया जा रहा है,कि अरविंद भगत की पत्नी विकासखंड कोरबा से हाल में ही जनपद सदस्य चुनीं गई है। इस चक्कर में नजदीकी लोगों के तेवर बढ़े हुए हैं। सूत्रों के अनुसार भगत एक मरीज को अपनी चार पहिया वाहन में लेकर अस्पताल पहुंचा और आपातकालीन द्वार पर जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगा। ड्यूटी डॉक्टर ने उसे ऐसा करने से मना किया तब अरविंद भगत चिकित्सक के साथ बदतमीजी करने लगा। इतने में मुक्तिांजलि वाहन के चालक राजेश्वर दास ने भी इस तरह की हरकत पर आपत्ति जताई और कार चालक को रोकने की कोशिश की। उससे भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये नजारे कैद हुए हैं। इसकी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि हमारे पास फिलहाल कार का नंबर ही आया है। इस आधार पर चालक के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। जांच के साथ अगली कार्यवाही की जाएगी।