रेल पटरियों के बीच अधमरे हालत में मिला युवक, कैसे भी बच जाए जान स्थानीय लोगों ने भेजा अस्पताल..

कोरबा 17 मार्च। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मनगांव गेवरा टीपर रोड से लगे रेल्वे ट्रैक पर आज रविवार की देर शाम एक एक युवक गंभीर हालत में खून से लथ पथ देखा गया। जिसे आनन फानन में कोरबा अस्पताल ले जाया गया है।
गंभीर रूप से घायल युवक अपना नाम अनिल गुप्ता पिता केशव गुप्ता,निवासी ग्राम गोडाडीह जिला बिलासपुर का बता रहा है। मौके पर पहुंचे लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोरबा रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है की युवक किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था ।मनगांव बाजार में अपने दोस्तो के साथ घूम रहा था, उनको आ रहा हूं बोलकर निकला, फिर कुछ लोगों ने रेल्वे लाईन पर युवक को खून से लथपथ देखा, कई लोग मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगे,अनजान होने की वजह से लोग उसे पहचान नही पाए। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद काफी पूछने पर उसने अपना नाम व पता बताया। फिलहाल यह घटना कैसे घटित हुए यह जांच का विषय है।