स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर प्राथमिकताः डॉक्टर पवन सिंह

कोरबा 11 मार्च। जिला पंचायत कोरबा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह ने कहा है कि कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ अधो संरचना को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्य कराए जाएंगे।
शपथ ग्रहण के बाद डॉक्टर पवन ने मीडिया से चर्चा की और कहा की हमारे 12 क्षेत्र के सभी सदस्य ग्रामीण इलाके से आते हैं। इसलिए हमारी प्राथमिकता भी उसी हिसाब से होना चाहिए। मूल रूप से स्वस्थ और शिक्षा के मसले अक्सर हमारे सामने होते हैं इनसे जुड़ी कर्मियों को दूर करने और व्यवस्था को सही करने के लिए पूरी कोशिश होगी। इंफ्रास्ट्रक्चर को किस प्रकार से डेवलप किया जाए, यह भी हमारे ध्यान में है और इस तरफ भी जरूरी कार्य किए जाएंगे। कोरबा जिला के पौड़ी उपरोड़ा क्षेत्र से वास्ता रखने वाले डॉ पवन नहीं लगातार तीसरी बार जिला पंचायत क्षेत्र से प्रतिनिधित्व किया है और इस बार भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से हुए अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने आशा जताई है कि प्रदेश में विष्णु देव के नेतृत्व वाली सरकार कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर को बदलने के लिए हमें अपेक्षा के अनुसार सहयोग करेगी।
उन्होंने इस बात को माना कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से जो योजनाएं चल रही हैं उनसे बहुत बड़े क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं और कुल मिलाकर इसका लाभ आम लोगों को ही हुआ है। उन्होंने बताया कि जल्द ही विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने के साथ वहां की समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी भी हासिल की जाएगी ताकि आगे इसके लिए एक रोड मैप तैयार किया जा सके।