बड़ी संख्या में हाथियों की दबिश, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट

कोरबा 11 फरवरी। कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में 45 हाथियों का दल पांच अलग-अलग जगहों पर विचरण कर रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है।
इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की उपस्थिति से वन विभाग अलर्ट मोड पर है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुदमुरा परिसर में 35 हाथी दो अलग-अलग झुंडों में देखे गए हैं। इसके अलावा, चचिया परिसर में 8 हाथी तथा लोनर गुरमा और कलमीटिकरा में एक-एक हाथी की मौजूदगी दर्ज की गई है।