खनिज विभाग ने चलाया सरप्राइज चेकिंग अभियानः 1 एक्सीवेटर सहित 16 वाहन जप्त

कोरबा 13 अप्रैल। अवैध रेत व मुरूम खनन-परिवहन के खिलाफ शुक्रवार को खनिज विभाग ने सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 1 एक्सीवेटर समेत 16 वाहन पकड़े गए।

शहर में गेरवाघाट के समीप स्थित चारपारा रेत खदान बंद होने के साथ ही रेत तस्करों ने सीतामणी, भिलाईखुर्द क्षेत्र से अवैध रेत खनन व परिवहन शुरू कर दिया था। वहीं आउटर के कुदुरमाल, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा, कटघोरा क्षेत्र में भी रेत व मुरूम खनन-परिवहन होने लगा था। कलेक्टर अजीत वसंत ने खनिज विभाग को प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। इसके तहत जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक के निर्देशन में सहायक खनिज अधिकारी उत्तम खुंटे के नेतृत्व में निरीक्षक खिलावन कुलार्य की टीम ने शुक्रवार को शहर समेत सभी आउटर क्षेत्र में सरप्राइज चेकिंग की। इस दौरान रेत के अवैध परिवहन में लगे 13 ट्रैक्टर व 1 टीपर को पकड़ा। वहीं अवैध मुरूम की खुदाई में लगे एक्सीवेटर व टीपर भी पकड़ाए। इस तरह शहरी क्षेत्र के साथ ही उरगा, कटघोरा, बांकीमोंगरा, दर्री क्षेत्र में गौण खनिज – के अवैध खनन-परिवहन में लगे 16 वाहन माइनिंग एक्ट के तहत जब्त किए गए।

Spread the word