जिला न्यायालय परिसर-एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में अधिकार मित्रों (पीएलव्ही) की ली गई बैठक

कोरबा 13 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान ऑफ एक्शन वर्ष 2024-25 के अनुसार माननीय श्री सत्येन्द्र साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ0ग0) के निर्देशन में कु. डिम्पल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ0ग0) द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के स्कीम असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सहायता योजना, 2015 विषय में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सहायता प्रदान करना एवं उनके अधिकारों के हितों की रक्षा किये जाने के प्रयोजनार्थ दिनांक 11.04.2025 को जिला न्यायालय परिसर कोरबा के एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में इस प्राधिकरण के अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकार मित्र (पीएलव्ही) की बैठक ली गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ0ग0) के अधिकार मित्र/पैरालीगल वॉलीण्टियर श्री लाला राम राठिया द्वारा नालसा स्कीम असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सहायता योजना, 2015 के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सहायता प्रदान करना एवं उनके अधिकारों के हितों की रक्षा एवं अन्य कानूनी सेवाएं प्रदान किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही कु. डिम्पल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ0ग0) द्वारा अधिकार मित्रों को एक दूसरे के साथ मिलकर सामंजस्य स्थापित कर आमजनों को विधिक सहायता एवं विधिक सलाह प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।