मोदी से मिलने के पहले कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

नईदिल्ली, 10 फरवरी (rns)। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. की मुलाकात भी होगी। इन दोनों बड़े नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि, ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ की शुरुआत करने की घोषणा की है। पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप पारस्परिक टैरिफ को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। भारत के लिए ट्रंप की इस टैरिफ नीति में काफी कुछ दांव पर लगा है। इस बारे में ट्रंप ने बताया था, मैं अगले सप्ताह पारस्परिक ट्रेड पर टैरिफ की घोषणा करूंगा, जिससे हम सभी देशों के साथ समान व्यवहार रख सकें। हम इससे नं अधिक चाहते हैं और न ही इससे कम। एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने शुक्रवार को जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ एक बैठक की थी। इसी दौरान ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की थी और कहा था कि, इस कार्रवाई से सभी प्रभावित होंगे। हालांकि, अपनी बातों से उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वो क्या उपाय करने की योजना पर काम कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को अपने प्रशासन में शामिल किया है। ट्रंप ने कहा कि आयात की जाने वाली ऑटोमोबाइल पर अतिरिक्त टैरिफ लग सकता है। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जब ट्रंप इसकी घोषणा करेंगे तो इसका असर भारतीय इक्विटी और करेंसी मार्केट पर पड़ सकता है। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि निवेशक इससे जरूर प्रभावित होंगे। भारत फोर्ज, संवर्धन मदरसन और एमएम फोर्जिंग्स कुछ लिस्टेड कंपनियां हैं जो नॉर्थ अमेरिकी ऑटो मार्केट में क्लास 8 ट्रकों की सप्लाई करती है। ट्रंप द्वारा ऑटोमोबाइल पर टैरिफ लगाए जाने के बाद ये कंपनियां निश्चित तौर पर प्रभावित होंगी।

Spread the word