भारत ने दिखाया आईना तो मिर्ची लग गई मोहम्मद युनूस सरकार को

ढाका, 10 फरवरी (rns)। बांग्लादेश में हिंसा को लेकर अंतरिम पीएम मोहम्मद यूनुस हमेशा से सवालों के घेरे में रहते हैं। अब बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आवास को ध्वस्त करने को लेकर भारत ने कड़े सवाल किए हैं, जिसपर यूनुस सरकार को मिर्ची लग गई है।

दरअसल, भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक आवास को तोड़ने पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की थी। भारत की इस बात पर मोहम्मद यूनुस आगबबूला हो गए। बांग्लादेश ने इस घटना पर भारत की टिप्पणी को गलत और अनुचित बताया। बांग्लादेश सरकार ने इसे आंतरिक मामला बताते हुए किसी देश को टिप्पणी न करने की बात कही।

बांग्लादेश में कई दिनों से एक बार फिर हिंसा भड़की हुई है। हजारों प्रदर्शनकारियों ने शेख मुजीबुर रहमान के 32 धानमंडी स्थित ऐतिहासिक आवास को आग के हवाले कर तोड़ डाला। प्रदर्शनकारियों का मन इतने तक से नहीं भरा, भीड़ इसके बाद रहमान के घर पर बुलडोजर ले आई और उससे हमला किया। रहमान ने इसी आवास से बांग्लादेश का मुक्ति संग्राम शुरू किया था।

Spread the word