चौपाटी संघ के पदाधिकारियों की बैठक ली नगर निगम आयुक्त ने-आपसी सहमति पर हुई चर्चा

स्वेच्छा व सहमति से चौपाटी शिफ्टिंग कर मॉडल चौपाटी बनाने में सहयोग देने का किया आग्रह

कोरबा 09 जनवरी। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने निहारिका क्षेत्र के घंटाघर ओपन थियेटर मैदान स्थित चौपाटी संघ के पदाधिकारियों से कहा कि वे स्वेच्छा व सहमति से चौपाटी की शिफ्टिंग कर स्मृति उद्यान के पीछे मॉडल चौपाटी बनाने में अपना सहयोग दें।

उन्होने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि अन्य बडे़ शहरों की तर्ज पर एक सर्वसुविधायुक्त मॉडल चौपाटी बनें, जहॉं पर खानपान की व्यवस्था के साथ पर्यटन, मनोरंजन, बच्चों के खेलकूद सहित अन्य विविध मनोरंजक सुविधाएं हों। साथ ही शहर में अव्यवस्थित रूप से लगने वाले ठेले, गुमठियों को व्यवस्थापित कर शहर को भी व्यवस्थित किया जा सके।

नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में चौपाटी संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने संघ के पदाधिकारियों से कहा कि स्मृति उद्यान के पीछे पूर्व में बनाई गई चौपाटी को एक मॉडल स्वरूप दिया जाएगा, जहॉं पर ठेला संचालकों को स्थाई स्थल की उपलब्धता, पानी, बिजली, पर्याप्त आकर्षक रोशनी व्यवस्था, भव्य प्रवेशद्वार, पाथवे, ठेला लगाने वाले स्थल पर पेवरब्लाक, फाउंटेन, सेल्फी जोन, बच्चों के लिए खेल जोन व अन्य मनोरंजक सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएगी। उसे एक सर्वसुविधायुक्त फूडजोन का स्वरूप दिया जाएगा। उन्होने कहा कि इसकी पूरी कार्ययोजना बना ली गई है, जिस पर अमल करते हुए बडे़ शहरों की तर्ज पर एक मॉडल चौपाटी बनाई जाएगी।

आयुक्त श्री पांडेय ने पदाधिकारियों से कहा कि अभी आप ओपन थियेटर मैदान के जिस स्थल पर ठेलेध्गुमठी लगाते हैं, वे अस्थाई हैं तथा विभिन्न अवसरों पर ठेले-गुमठी को हटाना भी पड़ता है, किंतु चौपाटी में आपको स्थाई जगह दी जाएगी तथा आपको बार-बार गुमठीध्ठेले हटाने की अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा। उन्होने कहा कि आप लोग स्वेच्छा एवं सहमति से ठेलेध्गुमठी की शिफ्टिंग चौपाटी में करें तथा एक मॉडल चौपाटी बनाने व शहर को व्यवस्थित करने में अपना सहयोग दें।

’ सभी सदस्यों से करेंगे विचार विमर्श
बैठक में उपस्थित चौपाटी संघ के पदाधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे चौपाटी संघ के सभी सदस्यों की बैठक लेकर उनसे विचार-विमर्श करेंगे तथा चौपाटी शिफ्टिंग में सभी की सहमति का प्रयास करते हुए प्रशासन को अवगत कराएंगे।
उक्त बैठक में चौपाटी संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ-साथ अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता एम.के. वर्मा, जोन कमिश्नर ए.के. शर्मा, कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, गोयल सिंह विमल, उप जोन प्रभारी सुमित गुप्ता, सहायक राजस्व निरीक्षक प्रिंस कुमार सिंह आदि के साथ अन्य उपस्थित थे।

Spread the word