रिस्दा क्षेत्र में एक घर के सामने मिली सराफा कारोबारी गोपाल सोनी की कार, प्रकरण में जांच तेज
कोरबा 07 जनवरी। अमृता ज्वेलर्स के संचालक और आदर्श विहार निवासी सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की कार रिस्दा क्षेत्र में मिली है। आरोपियों ने सोनी की हत्या करने के बाद उसकी क्रेटा कार लूट ली थी और फरार हो गए थे। घटना के तीसरे दिन कार को बालको क्षेत्र में लोगों ने देखा और इस बारे में पुलिस को जानकारी दी।
रिस्दा क्षेत्र में रहने वाली आशा देवांगन के घर के सामने इस कार को देखा गया। वह खुद हैरान थी कि कल से यह कार यहां खड़ी है। आखिर किसने इसे खड़ा किया है और यह है किसकी। यहां-वहां से होते हुए खबर जब आसपास में पहुंची तो लोगों को यह समझते देर नहीं लगी कि मामला संदिग्ध हो सकता है। उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और संज्ञान लिया। कार संख्या जेएस-01सीसी-4455 इस इलाके में मिली। जैसे ही आगे की जांच शुरू हुई और यह स्पष्ट हुआ कि चाकूबाजी की घटना में दिवंगत हुए सराफा कारोबारी की यह कार है तो आसपास में हडकंप मच गई। सूचना पर पुलिस की टीम यहां पहुंची। बताया गय कि संबंधित क्षेत्र को सील किया गया है। कई एंगल से कडियां जोडने की कोशिश पुलिस कर रही है। बालकोनगर क्षेत्र में कार के मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी यहां तक पहुंचे होंगे और मामले को मोड़ देने के लिए यहां से भाग गए होंगे। जांच में इस पहलू को भी शामिल करने की अटकलें हैं कि क्या आरोपियों का वास्ता इस इलाके से हो सकता है।