अखिल भारतीय सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6 वीं व 9वीं में प्रवेष हेतु भरे जायेंगे आनलाइन आवेदन 13 जनवरी तक
कोरबा 02 जनवरी। सैनिक स्कूल अंबिकापुर में सत्र 2025.26 में कक्षा 6वीं व 9वीं में प्रवेष हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेष परीक्षा आयोजित किया जाना है।
परीक्षा की तिथि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अधिकारिक वेबसाईट पर घोषणा किया जायेगा। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेष हेतु आनलाईन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ;एनटीएद्ध की अधिकारिक वेबसाईट ष्ष्ीजजचेरूध्ध्मगंउेण्दजंण्ंबण्पदध्।प्ैैम्ध्ष्ष् पर 13 जनवरी 2025 के शाम पांच बजे तक भरे जायेंगे।