ट्रक मालिक को चाकू मारकर की गयी लूटपाट
कोरबा 31 दिसम्बर। कोरबा -पश्चिम के बांकीमोगरा क्षेत्र में कथित डीजल चोरों द्वारा चांद गैरेज के पास एक ट्रक मालिक को चाकू मारकर डीजल और पैसे की लूट की गई।
यह घटना बांकीमोगरा थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पहले भी इस प्रकार की लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि बांकीमोगरा पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इसके कारण कथित डीजल चोरों को बढ़ावा मिल रहा है और वे अपनी गतिविधियों को और बढ़ा रहे हैं। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।