कोरबा बना अपराधियों का गढ़ , लूट , चोरी के बाद अब अपहरण 


कोरबा। ऊर्जाधानी कोरबा में अपराधियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है ।पुलिस महकमा अब तक लुटेरों और चोरों से परेशान था ।अब तो अपहरण का मामला भी सामने आ गया है । हालाँकि अपहृत बालक सकुशल मिल गया है पर इस वारदात के बाद लोगों में दहशत है ।बताया जा रहा है कि शहर से एक ज्वेलर्स के पुत्र का अपहरण दो बाइकर्स द्वारा कर लिया गया । इस वारदात के बाद शहर में सनसनी फैल गई ।हालाँकि बच्चा बालको क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया है , लेकिन अपहर्ताओं के फरार होने की खबर है । ज्ञात रहे विगत 15 सितम्बर की रात शारदा सेल्स के संचालक गौरीशंकर अग्रवाल के आंख में मिर्च पावडर डालकर तीन लाख की लूट की गई थी । लुटेरों को पकड़ना तो दूर पुलिस लुटेरों का सुराग तक नहीं तलाश पाई है ।इसके अलावा डीडीएम रोड़ में नकली पुलिस बनकर महिला से जेवर की ठगी करने वाले आरोपी पकड़ से दूर हैं । जिले में हुए अधिकांश लूट के मामले अब भी अनसुलझे हैं । अनसुलझे चोरी के मामलों की लंबी फेहरिस्त है । अपराधियों से हर मोर्चे में पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है ।आलम यह है कि अब कोरबा अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है ।

Spread the word