कोरबा 05 अपै्रल। असंगठित धात्विक खदानों के लिये नेहरू शताब्दी अस्पताल, गेवरा क्षेत्र में कैम्प कोरबा जिले में शिविर आयोजित हुआ। सिलिकोसिस परीक्षण कैम्प, एसईसी, जिसमें 27 व्यक्तियों का छत्तीसगढ़ सिलिकोसिस परीक्षण बोर्ड, के डॉक्टरो द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

मुकेश कुमार सिन्हा, खान महानिदेशक (खनन), बिलासपुर, रिजन-1 के द्वारा पीपीटी के माध्यम से धूल द्वारा होने वाली बीमारी सिलिकोसिस का कारण और उसके बचाव संबंधित सुझावों के सन्दर्भ में विस्तृत रूप से जाकारी दी गई। चिकित्सकों की टीम का सहयोग इस मामले में लिया गया। उन्होंने कर्मियों को बताया कि खनन सेक्टर में काम करने के दौरान किस प्रकार की सावधानी रखना जरूरी है। कार्यकम में मुख्य अतिथि मुकेश कुमार सिन्हा, खान सुरक्षा निदेशक (खनन), बिलासपुर, रिजन-1, अशोक कुमार, महाप्रबंधक (खनन) गेवरा परियोजना, डॉ. कल्याण सरकार, मुख्य चिकित्सा सेवायें, एनसीएच, गेवरा क्षेत्र, एसईसीएल, डॉ. शील कमल ठाकुर, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी – प्रभारी एन.ओ.एच.एस.सी, भिलाई स्टील प्लान्ट (सेल), डॉ. रामकृष्ण कुम्भकार, संयुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी – प्रभारी ओ.एच.एस. एन. एम. डी. सी. बी.आई.ओ.एम., किरन्दुल काम्पलेक्स, डॉ. मंसूर बडगी, आई.एम.ओ. ग्रेड-2, ई.एस.आई.सी., रायपुर, कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा, माईनिंग इंस्पेक्टर खिलावन, दिलिप बिल्डकॉन स्टोन खदान के प्रभारी राजेश दुबे, डॉ. पवन कुमार, डॉ अशोक सिंह, एनसीएच, गेवरा क्षेत्र, एस. सी. त्रिपाठी, क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी, गेवरा क्षेत्र उपस्थित रहे।

Spread the word