संतोष गोयल का जकांछ में पद बरकरार -जोगी

 
कोरबा । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे ) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने जकांछ (जे) व्यापार प्रकोष्ठ के कोरबा जिलाध्यक्ष संतोष गोयल के पार्टी छोड़े को लेकर बड़ा बयान दिया है ।श्री जोगी ने कहा है कि संतोष गोयल से उनका पारिवारिक संबंध है । संतोष गोयल का कोई इस्तीफा पत्र मुझ तक नहीं पहुँचा है । पार्टी में वे अब भी अपने पूर्व पद पर बने हुए हैं ।

Spread the word