त्यौहार सीजनः सुरक्षा को लेकर पाली पुलिस सतर्क किया शहर में फ्लैग मार्च

कोरबा 28 अक्टूबर। त्योहारी सीजन में दिवाली के दौरान बाजार में जमकर खरीदी-बिक्री होती है। इसके लिए एक सप्ताह पहले से बाजार में रौनक छा गई है। अब हर दिन बाजार में भीड़ बढने लगी है। त्योहारी सीजन में ही बदमाश सक्रिय होते हैं, जो ठगी, चोरी, उठाईगीरी, लूट व डकैती जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। इसलिए पुलिस इस बार ज्यादा अलर्ट है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. बी .एस. चौहान ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा, और एसडीओपी पंकज ठाकुर के दिशानिर्देश, व मार्गदर्शन में पर व्यावसायिक, मार्केट अन्य क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ गई है। इसी कड़ी में शाम होते ही टीआई निरीक्षक चमन सिन्हा के नेतृत्व में उनकी टीम ने पाली पुराना बस स्टैंड ,गांधी चौक ,शिव मंदिर चौक नया बस स्टैंड,अटल चौक बाजार चौक पैदल पेट्रोलिंग की।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के व्यापारियों से मिलकर चर्चा कर शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की मदद करने और किसी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित होने या कोई संदिग्ध नजर आने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की।

Spread the word