आबकारी टीम पर लगा झूमाझटकी करने का आरोप
कोरबा 03 अक्टूबर। नकटीखार गांव में अवैध शराब की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए आबकारी की टीम पहुंची। खबर के मुताबिक कार्रवाई के दौरान यहां जमकर तमाशा हुआ। एक परिवार के साथ विभाग के लोगों ने मारपीट करते हुए एक महिला के साथ झूमाझटकी की। पीडित परिवार ने सिविल लाईन थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
कोरबा में आबकारी विभाग पूरी तरह से बेलगाम हो गया है। शराब बेचे जाने के नाम पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बेवजह ही लोगों को परेशान करने में लगे हुए है। नकटीखार गांव में छापेमारी के दौरान विभाग पर एक परिवार ने दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। परिवार की महिला ने खुद के साथ झूमाझटकी करने के साथ ही कलाई को मरोडने का आरोप लगाया है।
महिला ने बताया, कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उसके घर में घुसा और अवैध रुप से कच्ची शराब बेचे जाने का आरोप लगाते हुए उसके पति को उठाकर ले गए। मारपीट करने के साथ ही उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया। महिला व उसका परिवार सिविल लाईन थाना पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं जिनमें आबकारी पर अभद्रता करने के आरोप लगे हैं।