नामजद शिकायत के बावजूद आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई नहीं

पीडित पक्ष ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

कोरबा 12 सितंबर। पाली विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत बतरा के आश्रित ग्राम नगराहीपारा में खेतों की सुरक्षा के लिए एक ग्रामीण परिवार द्वारा लगाए गए कांटा तार व खंभे को गांव के कुछ लोगों ने चुरा लिया। इसकी नामजद शिकायत पीडि़त पक्ष द्वारा पाली थाने में लिखित में की गई लेकिन पाली पुलिस द्वारा न तो आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है और न ही चोरी गए सामानों को बरामद करने में दिलचस्पी दिखा रही है जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है।

इसकी जानकारी एसडीओपी कटघोरा व एडिशनल एसपी को भी दी गई लेकिन वहां भी न्याय नहीं मिला। पीडित लोगों ने अब जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी सिद्धार्थ तिवारी के दरबार में उनके समक्ष उचित कार्रवाई व न्याय दिलाने गुहार लगाई है। एसपी को सौंपे ज्ञापन में ग्राम नगराहीपारा निवासी शिवपाल सिंह, संजय कुमार व सुरेश ने कहा है कि उन्होंने अपने खेतों की सुरक्षा के लिए कांटा तार व खंभा खरीदकर घेरा लगाया था जिसे गांव के ही रामसिंह उर्फ बबलू यादव, अक्षय कुमार, अभिषेक उर्फ पिंटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर चुरा लिया। इसकी शिकायत पाली थाना में की गई जिस पर पुलिस ने आरोपियों को बुलाया, जहां पर आरोपियों द्वारा चोरी करना कबूला लेकिन यह भी कहा कि दो-तीन दिनों के भीतर पार किए कांटा तार व खंभे को लाकर खेतों में पुनरू घेराबंद कर देंगे। आरोपियों के आश्वासन पर थानेदार ने उन्हें छोड़ दिया। थाने से छोड़े जाने के बाद आज पर्यन्त तक आरोपियों द्वारा न तो कांटा तार व खंभे को वापस लौटाया जा रहा है और न ही खेतों की घेराबंदी की जा रही है। उनकी योजना आगामी फसल को नष्ट करने की है। देर रात देखरेख करना पड़ रहा है। उल्टा आरोपियों द्वारा धमकी भी दी जा रही है। आरोपियों की धमकी व आतंक से परिवार भयभीत है और जीना दूभर हो गया है। आरोपियों के इस हरकत की जानकारी पाली थाना प्रभारी को पुनः दिए जाने पर उनके द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। उल्टा आरोपियों को संरक्षण दिए जाने का काम किया जा रहा है। अतरू आग्रह है कि आरोपियों के उपर वैधानिक कार्रवाई करवाकर चोरी गए सामानों को बरामद कर वापस दिलाने का कष्ट करें। साथ ही थानेदार पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Spread the word