बजरंग दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में 200 से अधिक सदस्य हुए शामिल
कोरबा 05 सितम्बर। कोरबा जिले में बजरंग दल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले के सभी प्रखंडों से 200 से अधिक सदस्य एकत्रित हुए। सम्मेलन में नारी सुरक्षा, गौ रक्षा, नशामुक्ति, धर्मांतरण व हिंदू विरोधी तत्व जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
बजरंग दल द्वारा आगामी दिनों में वृहद स्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में बहुत से युवा बजरंग दल से जुड़े और 22 नए युवाओं को संगठन में दायित्व भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहिप विभाग मंत्री विजय राठौर, विहिप विभाग सह मंत्री अजय यादव, विहिप प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विनय मोहन पराशर और मुख्य अतिथि के रूप में अमरजीत सिंह शामिल हुए। अतिथियों द्वारा संगठन विस्तार व हिंदू समाज को एक करने प्रत्येक बजरंगी पूर्ण श्रद्धा से कार्य करने की सीख दी गई। अमरजीत सिंह द्वारा नवीन बजरंगियों को तिलक लगा कर दायित्व सौपा गया। सम्मेलन में बजरंग दल द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और सभी सदस्यों को अपने दायित्वों को पूरी श्रद्धा से निभाने आह्वान किया गया।