गीता जयंती के अवसर पर गौ विज्ञान की होगी परीक्षा-विजेता किए जाएंगे सम्मानित
कोरबा 05 सितम्बर। कोरबा जिले में गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर को स्कूल व कॉलेज स्तर पर गौ विज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोरबा सहित प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ यह परीक्षा राज्य गौ संरक्षण और संवर्धन समिति के माध्यम से होगी। इसके पोस्टर का विमोचन संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास स्थान पर की।
संगठन के प्रांत संयोजक इरन्ना सपारे व प्रांत परीक्षा प्रमुख सुबोध राठी ने बताया कि प्रदेश के लगभग 5 लाख छात्रों को परीक्षा में भागीदारी निभाने का लक्ष्य रखा है। हर श्रेणी में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 12 जनवरी को प्रदेश स्तरीय गौ सेवा संगम कार्यक्रम में पुरस्कृत करेंगे। परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को गाय के प्रति प्रेम का भाव जगाना है। साथ ही इसके धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व से अवगत कराना है। अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों में गाय के महत्व की प्रदर्शनी, सेमिनार, व्याख्यान, गौ सेवा संगम समेत विविध आयोजन किए जाएंगे।