एबीवीटीपीएस मड़वा में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर लगाए गए भोग-भंडारे
कोरबा-जांजगीर 19 सिंतबर। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मड़वा में विश्वकर्मा जयंती पर बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर विद्युत संयंत्र के कुशल संचालन के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर श्री बंजारा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा देवशिल्पी हैं। भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के पहले वास्तुकार व शिल्पकार हैं। उनके आशीर्वाद से हमेशा नवसृजन होता है। विश्वकर्मा जयंती पर विद्युत संयंत्र के विभिन्न हिस्सों में तकनीकी विभागों द्वारा पूजा-पंडाल सजाए गए। यहां बड़ी श्रद्धा से पूजा-अर्चना के बाद भोग भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव, ए.खान, एसडी द्विवेदी एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ डॉ. आरके तिवारी ने भी पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया।