आत्मानंद कॉलेज में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए छात्र.छात्राओं को किया गया पुरूस्कार वितरण

समारोह में शिखा शर्मा रही मुख्य अतिथि

कोरबा 16 मार्च। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयए कोरबा ने अपने छात्र.छात्राओं की उत्कृष्ट उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ ण् ;श्रीमती द्ध शिखा शर्माएप्राचार्यए शासकीय ईण् वी ण्पीण्जीण् महाविद्यालयएकोरबाए विशिष्ट अतिथि डॉण्सुरेश कुमार रात्रेए प्राचार्यएविद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालयएकोरबा ;पूर्वद्ध की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉण् डेजी कुजूर के द्वारा किया गया। समारोह का आयोजन छात्र संघ प्रभारी एवं कार्यक्रम समन्वयक सुश्री दिव्या पटेल सहायक प्राध्यापक ;अंग्रेजीद्धएवं सुश्री पूजा सिंह सहायक प्राध्यापक ;रसायनद्ध के द्वारा किया गया। समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत उपस्थित विद्यार्थियों एवं अतिथियों के द्वारा गया । इस अवसर पर यशस्वी कौशिक एवं मानसी साहू बी ए द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम समारोह की समन्वयक सुश्री पूजा सिंह ने आज के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए मुख्य अतिथि डॉण्;श्रीमतीद्ध शिखा शर्मा का परिचय दिया। समारोह की मुख्य अतिथि डॉण् ;श्रीमतीद्ध शिखा शर्मा ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा एकि आप सभी अपना लक्ष्य अपनी रुचि अनुसार चयन करें क्योंकि आपका लक्ष्य ही आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाता हैए इसलिए अपने लक्ष्य के निर्धारण में किसी की भी न सुने। उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ रहे और दूसरों की बातों पर ध्यान न देकर अपने लक्ष्य की ओर एकाग्र होकर आगे बढ़े। प्रेरक कहानी के माध्यम से उन्होंने अपनी बात रखी।

कार्यक्रम समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉण्एसण् केण् रात्रे ने अपने संबोधन में कहा कि जितनी सफलता महत्वपूर्ण है उतनी असफलता भी महत्वपूर्ण है इसलिए अपनी असफलता से निराश न होकर निरन्तर सफल होने का प्रयास करें। समारोह की अध्यक्षता कर रही डॉण् डेजी कुजूर ने महाविद्यालय में सत्र 2023.24 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् ;श्रीमतीद्ध शिखा शर्मा से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयए कोरबा में बायो संकाय प्रारंभ करने की मांग की। साथ ही कला संकाय में समाज शास्त्र और इतिहास जैसे सैद्धांतिक विषयों को विकल्प के तौर पर आरंभ करने की मांग की। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बहुप्रतीक्षित पुरस्कार वितरण समारोह रहा जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को शैक्षिक एवं साहित्यिक गतिविधियोंए खेलों और अन्य गतिविधियों में उनकी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सम्मानित अतिथियों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। छात्र संघ प्रभारी सुश्री दिव्या पटेल द्वारा सफलतापूर्वक इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आशिया खान एअतिथि व्याख्याताए वाणिज्य के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर अतिथि व्याख्याता सिमरन अग्रवालए शैलेश माहेश्वरीए नुपिता सेन यादवए अंजलि सावए और आकांक्षा पटेलए मनोज यादव ; अतिथि क्रीड़ा अधिकारीद्धएराजेश साहू ;अतिथि ग्रंथपालद्ध उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के छात्र.छात्राओं जयंत बंजारेए शामिन जायेदए रोहन साहूए चांदनी कौशिलएपलक राठौरएगीतिका थवाईतएनवीन भारद्वाजए मानसी साहूए यशस्वी कौशिक आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

Spread the word