बिजली की समस्या सुन सांसद ने तुरंत कराई बिजली विभाग के साथ व्यापारियों की बैठक
कोरबा 22 जून। कोरबा दौरे पर पहुंंचीं सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत से चेम्बर ऑफ कामर्स सहित इंदिरा कामर्शियल काम्पलेक्स के व्यापारियों ने बिजली विभाग से संबंधित अनेक समस्याओं से अवगत कराया जिस पर सांसद ने तत्काल सांसद निवास में विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री सिदार, कार्यपालन यंत्री अनुपम सरकार, सब इंजीनियर श्री सिन्हा के साथ व्यापारियों की बैठक आहूत कर बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की।
बैठक में उपस्थित महापौर राजकिशोर प्रसाद, श्रीमती उषा तिवारी, श्रीमती सपना चौहान, एल्डरमैन आरिफ खान, किरण चौरसिया सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने निगम क्षेत्र के विभिन्न जोन में बिजली विभाग के खुले तारों सहित लोड सेडिंग की समस्या से अवगत कराया। इसके अलावा इंदिरा कमर्शियल काम्पलेक्स के व्यवसायियों ने सोमवार को शार्ट-सर्किट से हुए आगजनी के बाद दर्जन भर दुकानों के जल कर खाक होने का मुद्दा उठाया और घटना के कारण और पुनरावृत्ति न हो इस पर बिन्दूवार चर्चा की। व्यापारियों ने शहर सहित झुग्गी-झोपड़ी में अव्यवस्थित तारों को व्यवस्थित करने की मांग दोहराई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि व्यावसायिक केन्द्रों में ओपन ट्रांसफार्मर बैठाने के लिए कोई भी दुकानदार तैयार नहीं होते हैं जबकि अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रीफिकेशन लोड ले पाने में सक्षम नहीं होता है और भी अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा जताई है कि वे व्यवसायियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों खासकर पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर बिजली विभाग के प्रति नाराजगी और समस्या को दूर करने का प्रयास करें साथ ही बिजली गुल और लोड सेडिंग की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर पर किए जा रहे कॉल को संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की शिकायत को दूर करने की दिशा में विद्युत विभाग में एक और अतिरिक्त टोल फ्री नंबर जारी करने की जानकारी दी। सांसद के साथ हुए बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारियों के अलाव स्थानीयजन उपस्थित थे।