रामनवमी पर्व कल, गायत्री शक्तिपीठ से निकाली जाएगी शोभायात्रा

कोरबा 05 अपै्रल। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र का प्राकट्य उत्सव रामनवमी 6 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। कोरबा शहर में एक शोभा यात्रा शाम को निकाली जाएगी इसमें कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय राठौड़ ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ सीएसईबी चौराहा से शाम 6.00 बजे रामनवमी पर्व पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। भगवान श्री रामचंद्र के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रसंगों से संबंधित झांकियां को इस शोभायात्रा में शामिल किया जा रहा है।

वनवासी कल्याण आश्रम, महाराष्ट्र मंडल, मलयाली समाज, राजपूत क्षत्रिय समाज, अग्रवाल समाज, निषाद समाज, राठौर समाज, ब्राह्मण समाज के अलावा अनेक सामाजिक संगठनों की ओर से इस आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी की जा रही है । ग्रामीण क्षेत्र की परंपरागत करमा नर्तक टीम भी इस आयोजन को खास बनाएगी। गायत्री शक्तिपीठ से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौक, पावर हाउस रोड, मुख्य मार्ग, पुराना बस स्टैंड होते हुए यह शोभायात्रा सीतामढ़ी रोड स्थित श्री सत्यदेव मंदिर पहुंचेगी। विजय राठौड़ ने बताया कि मंदिर में विभिन्न मंचीय कार्यक्रम होंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को यहां पर पुरस्कृत किया जाएगा। अगली गाड़ी में भगवान श्री रामचंद्र की स्तुति और आरती के साथ यह कार्यक्रम पूर्ण होगा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने श्री रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में सर्व हिंदू समाज से भागीदारी करने का आग्रह किया है।

Spread the word