मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से लाल आतंक अंत होगा – गृहमंत्री शाह, देखें live वीडियो

बस्तर 5 अप्रैल। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बस्तर प्रवास पर हैं। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी हैं।

बस्तर पांडुम को दिलाएंगे अंतरराष्ट्रीय पहचान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पावन मां दंतेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और ऐतिहासिक बस्तर पांडुम महोत्सव में हिस्सा लिया.उन्होंने कहा कि अगली चैत्र नवरात्रि तक बस्तर को लाल आतंक से मुक्त कर दिया जाएगा.जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भावपूर्ण शब्दों में कहा, मैं मां दंतेश्वरी की धरती पर खड़ा हूं, राम लला के ननिहाल में हूं, और कल राम नवमी है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

शाह ने जनजातीय समाज की आस्था को नमन करते हुए ठाकुर दाई, शीतला माता सहित सभी ग्राम्य देवी-देवताओं को प्रणाम किया.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के साथ वे बस्तर आए हैं और यह भरोसा दिलाया कि बस्तर की जनजातीय कला संस्कृति और परंपरा को देश ही नहीं पूरी दुनिया तक पहुंचाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बस्तर पांडुम को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी जाएगी, और यहां की लोक कला,पारंपरिक गीत-संगीत, वाद्य यंत्र, व्यंजन और पेय पदार्थ भारतीय संस्कृति की धरोहर के रूप में संरक्षित किए जाएंगे.शाह ने बताया कि इस आयोजन में 27 हजार से अधिक कलाकारों ने भाग लिया, और 12 मार्च से 5 अप्रैल तक इसके संचालन के लिए 5 करोड़ रुपये का आबंटन संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है.
अपने उद्बोधन में उन्होंने बस्तर के शहीद राजा प्रवीरचंद भंजदेव को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि कांग्रेस ने उनकी लोकप्रियता से घबरा कर उनकी हत्या कर दी थी.उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में बस्तर को विकास और शांति की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज सबसे पहले दंतेवाड़ा पहुंच कर दंतेश्वरी माता का दर्शन किया। इसके बाद बस्तर पनडुम में शामिल हुए। देखिए वीडियो –

Spread the word