छत्तीसगढ़: साय केबिनेट की बैठक कल 2 दिसम्बर को

रायपुर 1। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कल यानि 02 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक दोपहर 03 बजे से नया रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में होगी.

इस कैबिनेट बैठक में आगामी निकाय चुनावों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. यह साय कैबिनेट की सप्ताहभर के भीतर दूसरी बैठक होगी. इससे पहले 26 नवंबर को बैठक हुई थी, जिसमें 54 राजनीतिक प्रकरणों को निरस्त करने और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा फ्री-होल्ड किए गए आवासीय भूखंडों पर व्यपवर्तन शुल्क एवं अर्थदंड से छूट प्रदान करने जैसे कुल 8 बिंदुओं पर फैसले लिए गए थे.

Spread the word