छतीसगढ़ तेलंगाना बार्डर पर ग्रेहाउंड्स ने मारा 7 नक्सली
बस्तर 1 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ -तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है छतीसगढ़ से सटे तेलंगाना के मुलुगु जिले के एटुरनगरम मंडल के चलपाका वन क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। पुलिस के जवानों ने घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए। तेलंगाना ग्रेहाउंड, विशेष माओवादी विरोधी दस्ते के नेतृत्व में मुठभेड़ हुआ। वहीं पुलिस को संदेह है कि, सभी मृतक बदरू दल के सदस्य हैं।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारीहो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले क्षेत्र का है मुलगु एसपी मौके पर पहुँचे है वही इलाके में सर्चिग जारी है
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि, नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया।
मारे गए नक्सली
मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटीमेंबर, एरिया कमेटी मेंबर और पार्टी के 2 सदस्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। प्रदेश में इस साल 207 सेअधिकर नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में कुससम मंगू उफ बदरू टीएससीएम, मधु एसीएम सदस्य, जयसिंह डीवीसीएम मेंबर सहित पार्टी सदस्य कामेश, किशोर के मारे गये है आपको बता दे कि देश के गृहमंत्री अमित शाह का इस हप्ते बस्तर दौर है वही देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था की छतीसगढ़ से 2026 में नक्सलवाद का खात्मा कर देंगे वही कुछ दिन पहले छतीसगढ़ ,तेलांगना, ओड़िसा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस उच्च अधिकारियों का अमित शाह ने मीटिंग भी की थी वही गृहमंत्री के दौरों के पहले ग्रेहाउंड्स ने 7 हड़कोड नक्सलियों को मार गिराया है वही मोके से दो AK 47,इंसांस रायफल सहित 7 ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया है